Home मुजफ्फरपुर मुर्गा चोरी के आरोप में युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

मुर्गा चोरी के आरोप में युवक की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा कोइली गांव में मुर्गा फॉर्म से मुर्गा चोरी के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जिसकी पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोइली गांव निवासी संजय सहनी के रूप में की गई है। वही इस हत्या का आरोप मुर्गा फॉर्म के संचालक विजय सहनी और उसके स्टाफ पर लगा है। जिसके बाद घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद लोग
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद लोग

घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतक संजय सहनी की पत्नी पार्वती देवी ने बताया की उनके पति शौच के लिए अहले सुबह में निकले थे, इसी बिच जानकारी मिली कि उनके पति का शव मिला है। उनको पेड़ से बांध पिटाई कर हत्या कर दी गई है और शव को पेड़ से टांग दिया गया है। उनके ऊपर मुर्गा की चोरी करने का आरोप लगा है। दरसल आरोपी से पूर्व से विवाद चलता आ रहा है। मुर्गा फॉर्म का संचालन मृतक का पट्टीदार है और उसके द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है।

वही इस सम्बन्ध में जानकारी लेने पर रामपुर हरि थाना के एसएचओ शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बगीचे से शव मिली है। मुर्गा चोरी के आरोप में पिटाई से मौत की बात कही जा रही है। मुर्गा फॉर्म संचालक और मृतक आपस में रिश्तेदार है पत्नी ने आरोप लगाया है कि मुर्गा फॉर्म के संचलक ने हत्या की है। मामले की जांच किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है। आरोपी अभी फरार हो गए हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।

 

Exit mobile version