Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक युवक की शनिवार की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर उसके शव को पावर हाउस चौक के निकट सर्किट हाउस गली में फेक दिया गया। वही पुलिस के द्वारा शव के पास से एक मोबाइल, एक बाइक उसके हैंडल में टंगा हेलमेट व एक काला बैग जब्त किया गया है । मृत युवक की पहचान वैशाली जिला के देसरी थाना के पोहियार गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह उर्फ राजू के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![]()
वही जाँच के क्रम में पुलिस को बगल के एक संंदिग्ध आरोपित के घर से मृतक का आधार कार्ड, पर्स, लाठी व तीन गिलास मिला है। दिलीप के विरुद्ध मिठनपुरा, पारू, काजीमोहम्मदपुर व नगर थाना में शराब से संबंधित व अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस को आशंका है कि दोस्तों के साथ शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर दिलीप की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। संदिग्ध आरोपित फरार है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार दिलीप सारण जिला के छपरा में कूरियर ब्वाय का काम करता था। तीन दिन पूर्व वह मुजफ्फरपुर आया था। इससे पहले भी वह मुजफ्फरपुर में रह चुका था। शनिवार की सुबह लगभग 8:15 बजे काजीमोहम्मदपुर थाना के पावर हाउस चौक के निकट एक युवक के शव पड़े होने की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि दिलीप को पीट-पीट कर हत्या के बाद उसके शव को घसीट कर सड़क पर फेक दिया गया है। उसके पैर, छाती, पीठ, पेट, दोनों हाथों के पंजे पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि घर में लाठियों से उसकी बुरी तरह पिटाई की गई एवं मौत के बाद शव को घसीटकर सड़क पर लाकर रख दिया गया है।
Post Views: 31