दरअसल आज सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे साथ ही वहां पर बनाए जा रहे हैं रबड़ डैम के निरीक्षण भी करेंगे सीएम नीतीश कुमार गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगह पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था।
युवक का शव मिलने से नाराज लोगों ने गया-पटना मेन रोड पर शव रखकर जाम कर दिया था उसी प्रदर्शन के दौरान कारकेड की गाड़िया उस रास्ते से गुजर रहे थे जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले को पथराव कर दिया जिससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं।