Home जहानाबाद जहानाबाद दौरे पर पहुंचे किंग महेंद्र के भाई के काफिले पर हमला

जहानाबाद दौरे पर पहुंचे किंग महेंद्र के भाई के काफिले पर हमला

काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी भी पथराव में क्षतिग्रस्त हुई हैं

Bihar: जहानाबाद दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे अरिस्टो फार्मा के एमडी ओकरी ओपी के गोविंदपुर निवासी भोला बाबू के काफिले पर घोसी थाना क्षेत्र के भारथु गांव के पास कुछ लोगों के द्वारा पथराव कर दिया गया, भोला बाबू राज्यसभा सांसद रहे दिक्कत महेंद्र के भाई हैं इस पथराव में भोले बाबू बाल बाल बचे वही काफिले में शामिल 6 गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं साथ ही गाड़ी में बैठा आधा दर्जन लोग भी चोटिल हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

काफिले में शामिल पुलिस गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया है चालक को भी चोट आई है अचानक हुई पथराव से अफरा-तफरी मच गई सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है बताया जा है की काफिले में 20 के आसपास गाड़ियां शामिल थी, दरअसल भारथू गांव के हाई स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि भोला बाबू थे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद से भारथू निकले थे।

काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी भी पथराव में क्षतिग्रस्त हुई हैं

पंचायत भवन के समीप पहुंचने पर गांव के ही कुछ लोग काफिले के सामने आकर काला झंडा दिखाने लगे, समर्थकों ने उन्हें सामने से हटाने की कोशिश की तो लोगों ने मारपीट व पथराव शुरू कर दिया, जिसमे छह गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए दो सिपाही व समेत आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए समर्थकों समेत पुलिस ने सभी को खदेड़कर भगाया मारपीट व पथराव में विरोधी पक्ष से भी चार-पांच लोगों के चोटिल होने की सूचना है लेकिन सभी गांव से फरार हो गए हैं।

Exit mobile version