Home पटना महिला को बंधक बना दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम

महिला को बंधक बना दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम

ns news

Bihar: पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया, पहले अपराधी घर में घुसे और महिला का सिर पर वार करते हुए उसे बेहोश कर दिया फिर उसी के दुपट्टे से उसके हाथ पर बांधते हुए बेड के नीचे डाल दिया और अलमारी में रखे दो लाख से अधिक सोने-चांदी के गहने लूटकर अपराधी फरार हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना की जानकारी तब हुई जब डेढ़ घंटे बाद पति घर पहुंचे बताया जा रहा है कि प्रत्येक दवा की कंपनी में एमआर हैं पत्नी अल्लाह सिंह के साथ वह पीएनजा मकान में सेकंड फ्लोर पर आते हैं महिला के पति अमन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह 8:40 बजे के करीब वह अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए अपने घर से एजी कॉलोनी के लिए निकले फ्लैट का गेट खुला था पत्नी के लिए थी मेरे निकलते ही दो अपराधी घुसे और दोनों ने मास्क से अपना चेहरा कवर कर रखा था कंधे पर बोरा टांग रखा था पूरी वारदात का पता तब चला जब 10 बजे करीब घर आए और गेट खुला था और पत्नी सामने बेड के नीचे बेहोश पड़ी थी घर के सभी सामान बिखरे पड़े थे और अलमारी से गहने गायब थे।

उनकी पत्नी को कंधे पर भी काफी चोट आई है पहले वो इलाज के लिए पत्नी को पास के हॉस्पिटल में ले गए फिर राजीव नगर थाना की पुलिस को जानकारी दी तब पुलिस आई अमन को शक है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने पहले रेकी की होगी क्योंकि गहनों के अलावा बाकी दूसरे सामानों को छुआ तक नहीं है सिर्फ आलमीरा खोला और उसमें रखे सामानों को बाहर फेंका, इस वारदात की जांच करने प्रभारी थानेदार कृष्ण कुमार खुद मौके पर पहुंचे, शुरुआती पूछताछ में महिला ने बताया कि इनके गले मे पहने सोने का मंगलसूत्र और दोनों कान में पहने सोने का कनौजी अपराधियों ने नहीं लिया गया है अपराधी सिर्फ उनकी सास का गहना लूट ले गए हैं।

पुलिस के अनुसार वारदात स्थल पर आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है जिसके लिए पैदल या साईकिल से या गाड़ी से आया जा सकता है रास्ता के दोनों तरफ एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसके फूटेज की तत्काल जांच की गई, इसमें पीड़िता के पति को लगभग सुबह करीब 8.57 बजे कार से जाते देखा गया पर घटना मे बताए अनुसार हुलिया के अभी तक किसी के भी आने जाने की पुष्टि जांच में नहीं हुई है मौके पर FSL की टीम ने भी जांच की है इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version