Home चैनपुर मदुरना हुए विराट दंगल में यूपी के रिया को रामगढ़ के पूनम...

मदुरना हुए विराट दंगल में यूपी के रिया को रामगढ़ के पूनम ने हराया

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदुरना डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क उत्तर पोखरा पर शनिवार विराट दंगल तथा विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन हाटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल के द्वारा किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जबकि मुख्यवक्ता रामचंद्र सिंह यादव पूर्व विधायक भभुआ रहें, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु नारायण सिंह पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत मदुरना के द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी, पवन जयसवाल, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, मुखिया इमरान खान, सहित अन्य लोग रहे, आयोजित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मदुरना के लोरिक पहलवान रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”60″ order=”desc”]

शनिवार आयोजित दंगल प्रतियोगिता के दौरान सैकड़ों की संख्या में बिहार उत्तर प्रदेश सहित आसपास के गांव के पहलवानों के द्वारा हिस्सा लिया गया, जिसमें पहला मुकाबला ग्राम सैठा़ के बृजेश पहलवान एवं मदुरना के शिवजी पहलवान के बीच हुआ जिसमें बृजेश पहलवान ने शिवाजी को हराया, जबकि दूसरा मुकाबला चैनपुर के दिलीप पहलवान एवं सैठा़ के बृजेश पहलवान के बीच हुआ, इस मुकाबले में भी बृजेश पलवान के द्वारा दिलीप पहलवान को हराया गया, जबकि तीसरा मुकाबला ग्राम सिसौड़ा के रामदयाल पहलवान एवं यूपी मधुपुर के ननकू पहलवान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रामदयाल पहलवान ने ननकू पहलवान को हराया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

चौथा मुकाबला सिद्धू पहलवान जोकि वाराणसी के हैं जबकि उमेश पहलवान जोकि पर्वतपुर के हैं दोनों के बीच हुआ, जिसमें उमेश पहलवान ने सिद्धू पहलवान को हराया, इस तरह लगातार मुकाबले होते रहे, इसी क्रम में यूपी बनारस की निवासी रिया पहलवान एवं सहूका रामगढ़ के निवासी पूनम पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, मुकाबला काफी रोमांचक रहा, इस मुकाबले में पूनम यादव के द्वारा रिया पहलवान को पछाड़ते हुए जीत हासिल की गई, विजेता पहलवानों को नगद राशि एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version