Home कुदरा भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन घायल

कुदरा के मुजिया गांव में मारपीट में घायल ग्रामीण

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुजिया में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दोनों पक्ष के लोग बताए गए हैं, जिनमें मुजिया गांव के रामप्रवेश राय उर्फ बीगू राय और प्रमोद राय शामिल हैं। कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

Three injured in a fight over land dispute

On Thursday, three people, including a woman, were injured in a fight between two parties over a land dispute in village Mujia under Kudra police station area of Kaimur district. The injured are said to be from both sides, including Rampravesh Rai alias Bigu Rai and Pramod Rai of Mujia village. He was treated at the Community Health Center in Kudra.

ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के एक भूखंड पर दावे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ,
भूखंड में दलहन की फसल की बुवाई करने के लिए एक पक्ष के द्वारा उस की जुताई कराने की कोशिश की जा रही थी, जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा उसे इस कार्य को करने से मना किया गया।

According to information received from rural sources, there was a dispute between the two parties regarding the claim on a plot of the village, for sowing the pulse crop in the plot, one side was trying to get it plowed, while the other side He was forbidden from doing this work.

इसी बात को लेकर बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से मारपीट हो गई। मारपीट में जब दोनों पक्षों का खून बहने लगा तो उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर सत्य स्वरूप के द्वारा उनका इलाज किया गया। मारपीट को लेकर गांव में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है।

The matter escalated on this matter and there was a fight between the two sides with sticks. When both sides started bleeding in the fight, they were brought to the Community Health Center for treatment, where they were treated by Dr. Satya Swaroop. Regarding the assault, the police station in the village, Ajay Kumar told that the matter is under the cognizance of the police.

Exit mobile version