Home भागलपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

महागठबंधन अब महालठबंधन बन चुका है।

Bihar: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी बिच मंगलवार को भागलपुर जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल के द्वारा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा गया की महागठबंधन अब महालठबंधन बन चुका है। उनके सीट बंटवारे को लेकर आपसी मतभेद का चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसाथ ही उन्होंने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा की विपक्ष भ्रम फैलाने में जुटा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जननायक की उपाधि को ही चोरी कर लिया और अपने नाम में जननायक जोड़ लिया जो जनता को बिल्कुल पसंद नहीं आया। किन्तु अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सिर्फ जुमलेबाजी में लगा है।

कभी सोने का कटोरा तो कभी चांदी का चम्मच देने की बात कर जनता को गुमराह कर रहा है, किन्तु जनता अब सब जान चुकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा की बिहार में एनडीए का माहौल है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी। प्रेस वार्ता के दौरान भागलपुर विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह समेत एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Exit mobile version