Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसौड़ा- कलानी पथ पर कलानी बाजार से पहले ही ब्रेकर पर बाइक के उछल जाने से एक गर्भवती महिला की गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है। दरसल यह घटना उस वक्त घटित हुई जब गर्भवती महिला अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव ठकुरा जा रही थी। मृत महिला की पहचान सोनम देवी के रूप में की गई है, जो ठकुरा गांव के विजेन्द्र यादव की पत्नी बताई जा रही। वही इस घटना में गर्भवती महिला के दो नन्हे पुत्र शनि कुमार व आयूष कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिन्हे रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जंहा से चिकित्सकों ने शनि कुमार को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। आयूष को सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला अस्पताल से जांच करा अपने दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर मोहनियां थाना क्षेत्र के भलूहीं गांव निवासी अपने भाई सतीश यादव के साथ ठकुरा गांव जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कलानी बाजार से पहले ही उपाध्यासागर मोड़ के समीप सड़क पर बने ब्रेकर को बाइक चालक समझ नहीं पाया। रफ्तार के कारण ब्रेकर पर बाइक उछल गई। इसके कारण गर्भवती महिला व दोनों बच्चे सड़क पर फेंका गये। रेफरल अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि गर्भवती सोनम देवी शनिवार को रेफरल अस्पताल में अपने स्वास्थ्य का जांच कराने आई थी।
उसने शिविर में जांच कराने के लिए अपने भाई को बुलाया था। शिविर में चिकित्सकों ने गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की और बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया। सोनम 8 माह की गर्भवती थी और बच्चा जन्म का समय भी काफी नजदीक था। इसके मद्देनजर चिकित्सकों ने उसे जरुरी निर्देश भी दिए। इसके बाद सोनम अपने बच्चों को अपने साथ बाइक पर बैठ कर अपने गांव के लिए रवाना हो गई। जंहा रास्ते में यह घटना घटित हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज से पहले ही चिकित्सकों ने गर्भवती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया।
Post Views: 26