Home चैनपुर बीस सुत्रीय बैठक में सचिव सहित कई पदाधिकारी अनुपस्थित बैठक हुई स्थगित

बीस सुत्रीय बैठक में सचिव सहित कई पदाधिकारी अनुपस्थित बैठक हुई स्थगित

20 सूत्रीय बैठक सचिव और कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण स्थगित , वहीं डीलरों ने गोदाम बंद रहने और अनाज आवंटन न होने की शिकायत की

Bihar, कैमूर/चैनपुर: प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को निर्धारित 20 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक अधिकारी अनुपस्थिति के कारण स्थगित कर दी गई। बैठक में सचिव समेत अधिकांश पदाधिकारी नहीं पहुंचे, जिसके चलते योजनाओं की समीक्षा संभव नहीं हो सकी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जांच के दौरान बंद गोदाम

जानकारी के अनुसार बैठक में केवल चैनपुर सीओ, शिक्षा पदाधिकारी और कल्याण पदाधिकारी के बदले विकास मित्र मौजूद रहे। वहीं सीडीपीओ, पीओ सहित कई महत्वपूर्ण अधिकारी अनुपस्थित रहे। 20 सूत्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह (जदयू प्रखंड अध्यक्ष) और भाजपा के दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय ने अधिकारियों की उदासीनता पर नाराजगी जताई।

बैठक स्थगित होने के बाद बड़ी संख्या में डीलर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। डीलरों का आरोप था कि उन्हें गोदाम से अनाज आवंटित नहीं किया जा रहा है। जब अध्यक्ष ने जांच की तो गोदाम बंद पाया गया। गोदाम प्रबंधक ने फोन पर बताया कि वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण डीलरों को अनाज नहीं भेजा गया, इस वजह से गोदाम बंद कर दिया गया।

अध्यक्षों ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन प्रभावित हो रहा है। खासकर मनरेगा और अन्य विभागों के पदाधिकारी लगातार बैठक से नदारद रहते हैं। ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

बैठक में मौजूद सदस्यों में भानु प्रताप सिंह, रवि रंजन पटेल, सुमंत कुमार पटेल, सत्येंद्र सिंह, भूल्लन सिंह, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

Exit mobile version