Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूचना पर प्रशासन पहुंची और बैरियर कैसे टूटा इसकी प्रशासन जानकारी ले रही है दरअसल श्री कृष्ण सेतु के नीचे से ट्रेन गुजरती है रेलवे सुरक्षा को हवाला देते हुए पत्र लिखा गया था कि 20 टन से अधिक क्षमता वाले भारी वाहनों का परिचालन नहीं बंद हुआ तो पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है, रेलवे से मिले पत्र के बाद राज्य के परिवहन सचिव ने 20 टन से अधिक भार क्षमता वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश जिला प्रशासन को दिया।
एनएचएआइ के अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ कई बार बैठकें भी हुई, जिला प्रशासन ने एनएचएआइ को श्रीकृष्ण सेतु पर बैरियर लगाने का निर्देश दिया, निर्देश के बाद बेगूसराय और मुंगेर जिले में सेतु से पहले प्रशासन की मौजूदगी में लोहा का बैरियर शनिवार को लगाया गया था जिसे ओवरलोड वाहनों में तोड़ दिया, दरअसल हाथीदह सेतु बंद होने के बाद से श्रीकृष्ण सेतु पर हर दिन बालू व पत्थर लदे 40 से 50 टन तक भार वाले वाहनों का परिचालन हो रहा था, इस कारण पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी।