Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के खैरा मौजा में बनने वाले बायो डायवर्सिटी पार्क को शनिवार को देखने पर्यावरण व वन मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे जहां उन्होंने स्थल पर पौधारोपण किया, जहाँ पर बायो डायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है वहाँ नदी के एक तरफ कुदरा प्रखंड का खैरा मौजा और दूसरी तरफ रोहतास जिले के करगहर प्रखंड का अख्तियारपुर गांव है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/01/tyjk-e1673753359308.jpg)
दरअसल प्रस्तावित बायो डायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण से पहले पर्यावरण व वन मंत्री अख्तियारपुर गांव में वहां के राजकीय उच्च विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी स्वर्गीय रामधारी सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से प्रस्तावित बायो डायवर्सिटी पार्क पहुंचे।
कुदरा नदी के तट पर करीब 32 एकड़ जमीन में बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाने वाला है, इस कार्यक्रम में पर्यावरण और वन मंत्री के स्थल पर पहुंचने से घंटों पहले ही मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ फैज अहमद, कुदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, रेंज ऑफिसर अजीत सिंह आदि पुलिसकर्मी अधिकारी जुटे हुए थे साथ ही समीप की महादलित बस्ती के स्त्री व पुरुष भी अपने बच्चों के लिए विद्यालय व अन्य मांगों को लेकर पहुंचे हुए थे, हालांकि पौधारोपण के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव तुरंत ही रवाना हो गए।