Home चैनपुर बाइक से जा रहे व्यक्ति पर लाठी से प्रहार घायल व्यक्ति का...

बाइक से जा रहे व्यक्ति पर लाठी से प्रहार घायल व्यक्ति का चैनपुर को सीएचसी में हुआ इलाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा के समीप बाइक से जा रहे एक व्यक्ति पर अचानक एक व्यक्ति ने लाठी से प्रहार कर दिया, जिस कारण से बाइक सवार युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गया, ऊपर से उक्त व्यक्ति के द्वारा बाइक सवार के साथ मारपीट भी की जाने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इसके बाद बाइक सवार व्यक्ति द्वारा थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है जहां से चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां उनका इलाज हुआ है, घायल व्यक्ति की पहचान ग्राम केवा के निवासी हिसामू साह के रूप में हुई है।

मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित के द्वारा बताया गया यह अपनी बाइक से भभुआ जा रहे थे, उस दौरान ग्राम चंदा के समीप एक व्यक्ति जो शराब के नशे में था, लाठी लिए खड़ा था बाइक को रोकने का इशारा किया, जब यह बाइक नही रोके और आगे बढ़ने लगे तो उस दौरान अचानक लाठी से प्रहार कर दिया गया, जिसमें बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और यह गिरकर घायल हो गए।

उक्त युवक मौके पर पहुंचा और मारपीट करने लगा, मारपीट करने वाला व्यक्ति ग्राम चंदा का निवासी सरजु बिंद पिता रामचंद बिंद है, जहां से घायल अवस्था में चैनपुर थाने पहुंचे और शिकायत किए जहां से चैनपुर सीएचसी में भेजकर इलाज करवाया गया है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया घायल युवक का चैनपुर सीएससी में इलाज करवाया गया है, मामले में जांच की जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।

Exit mobile version