घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष एसके सिन्हा ने बताया कि मदार दरवाजा इलाके में रहने वाले नसीम के घर पर बहूभोज का आयोजन था इसी दौरान 3 लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ, विवाद के क्रम में चली गोली पास में खड़े मेराज नामक युवक को लग गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच कर रही है।