Home चांद चाँद में सर्प डंस से युवक की मौत

चाँद में सर्प डंस से युवक की मौत

सर्पदंश से युवक की हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवरामपुर पंचायत के दुगौली गांव में सांप काटने से एक दलित युवक की मौत हो गई मृतक की पहचान संजय राम पिता घुरफेकन राम के रूप में की गई है, बताया जा रहा है कि युवक रात्रि में चारपाई पर सोया हुआ था रात्रि के 10 बजे के करीब पेशाब करने के लिए वह घर से बाहर गया इसी दौरान सर्प ने डंस लिया जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल न ले जाकर झाड़-फूंक के लिए ले गए जहां युवक की मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद थाना.
चांद थाना.

झाड़-फूंक के चक्कर में युवक को परिजन रात भर घर में ही रखे रह गए सुबह हालत बिगड़ने लगी तो परिजन चकिया के सती माता मंदिर लेकर जहां युवक की मौत हो गई परिजन वापस उसे घर लेकर आये और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, सांप काटने से मौत होने पर मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से 5 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Exit mobile version