Home चैनपुर प्रेम विवाह से नाराजगी: लड़का पक्ष को मिली जान से मारने की...

प्रेम विवाह से नाराजगी: लड़का पक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, घर में चोरी की वारदात

प्रेम विवाह से भड़के लड़की पक्ष के परिजन, लड़का पक्ष को दी गई जान से मारने की धमकी, वाराणसी से लौटे तो घर में मिली चोरी की वारदात

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में प्रेम विवाह के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बालिग युवक-युवती ने प्रेम विवाह किया तो लड़की पक्ष के परिजन नाराज हो गए और लड़का पक्ष को जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि धमकी के बाद लड़का पक्ष वाराणसी चला गया और इस बीच उनके घर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लड़का पक्ष का आरोप

ग्राम करजी निवासी फूलमती देवी, पति जितेंद्र प्रसाद सेठ ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र कन्हैया कुमार ने गांव के ही शिवबरत सेठ की 19 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी से प्रेम विवाह कर लिया। इससे नाराज होकर शिवबरत सेठ और कुछ अन्य लोग उनके दरवाजे पर आए और जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण परिवार वाराणसी चला गया।

वापस लौटने पर पाया गया कि घर के मुख्य दरवाजे पर किसी और का ताला लगा हुआ था। मुखिया राधेश्याम पाल की मौजूदगी में ताला तुड़वाया गया तो घर से सामान गायब मिला।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]

घर से चोरी हुआ सामान

दो मोटरसाइकिल:

डिस्कवर (BR45B-2994)

अपाचे (BR45K-9347)

तिजोरी से लगभग 3 किलो चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 3 लाख रुपये)

8 लाख रुपये नकद

महत्वपूर्ण कागजात, कपड़े-साड़ी आदि (करीब 1 लाख रुपये मूल्य)

कुल मिलाकर लगभग 12 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई।

लड़का पक्ष ने किस पर लगाया आरोप?

लड़का पक्ष ने चोरी और धमकी का आरोप लगाया है:

शिवबरत सेठ, पिता राघव सेठ (ग्राम करजी)

शिवम सेठ, पिता शिवबरत सेठ (ग्राम करजी)

प्रेम सोनी, पिता अगनू सेठ (ग्राम भदौला)

पवन सेठ, पिता मोहन सेठ (ग्राम पानापुर)

इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पहले धमकी दी थी कि “घर में चोरी करवा देंगे और जान से भी मार देंगे।”

पुलिस का पक्ष

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि चोरी और धमकी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

Exit mobile version