Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा सत्याग्रह आश्रम में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जन सुराज अन्य पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे किन्तु करते कुछ नहीं। जन सुराज जनता से सिर्फ वही वादे करेगी जिन्हें वह शत प्रतिशत पूरा करेगी। एवं जन सुराज पार्टी जो भी वादा करेगी, उसका पहले गहन अध्ययन किया जाएगा और फिर जनता को बताया जाएगा की किस तरह से वादा पूरा किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे थे कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।