Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी एवं वाहन जांच के क्रम में सात लोगों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार सभी सात लोग कोई प्रथम बार तो कोई द्वितीय बाद शराब के नशे में पकड़े गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, शराब उपयोगकर्ता एवं तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ वाहन जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत, वाहन जांच के दौरान मोहन भाट पिता स्वर्गीय स्वराज भाट ग्राम तेरूआ थाना अदलहाट मिर्जापुर, टिंकू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश चकिया, अनिल कुमार पिता धर्मराज राम ग्राम अमांव, प्रदुमन यादव पिता श्री कृष्ण सिंह यादव अमांव को गिरफ्तार किया गया है।
वही शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर शराब पीकर दूसरी बार पकड़े गए लोगों में चंद्रदेव यादव पिता रामचरित्र यादव ग्राम हाटा फूलचंद गौड़ पिता सुरेंद्र गौड़ दुर्गावती एवं निर्मल यादव पिता अनिरुद्ध यादव हाटा का नाम शामिल है, गिरफ्तार सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान एवं शराब उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध छापेमारी जारी है।