Home नालंदा पुरानी पीपल में नागफन जैसी आकृति बनी कुतूहल का विषय, दर्शन पूजन...

पुरानी पीपल में नागफन जैसी आकृति बनी कुतूहल का विषय, दर्शन पूजन को जूटे लोग

ns news

Bihar: नालंदा जिले के चंडी प्रखंड क्षेत्र के रुखाई में पुराने पीपल में नाग फ़न जैसी आकृति लोगों में कौतूहल का विषय बनी है, शुक्रवार को जैसे ही यह खबर फैली लोगों की भीड़ जुट गई लोग पूजा अर्चना करने लगी, लोगों में चर्चा है कि तालाब पर ठाकुर तालाब पीपल की जड़ में नाग देवता प्रकट हुए हैं, मुखिया मधुसूदन ने बताया कि यह स्थान कुलदेवता का है यह सिद्ध स्थान है ग्रामीणों के अनुसार पीपल लगभग 500 साल पुराना है पीपल में भगवान विष्णु का निवास होता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सबसे पहले गांव के ही आठवीं के छात्र हरिराम पांडेय ने पीपल में नाक फ़न की आकृति को देखा था जिसके बाद उसने अपनी मां को यह बताया और इसके बाद पूरे गांव में यह बात आकर तरह फैल गई, रुखाई पुरातात्विक महत्व का गांव है यह जल जीवन हरियाली के लिए पर जाना चाहता है रुखाई गढ़ के किले में पालकालीन इतिहास दफन है इसका प्रमाण प्रारंभिक खुदाई से मिला है गांव में करीब 30 एकड़ में तालाब में जो नई पीढ़ी को यह बताने के लिए काफी है कि उनके पूर्वज जल संरक्षण के लिए कितने सजग थे, गांव के तीन तरफ बड़े-बड़े तालाब है, सूर्य तालाब 16 एकड़ का है इसके सटे दक्षिण पूरब और पश्चिम दो बड़े तालाब हैं इन सभी में साल भर वर्षा का पानी भरा रहता है।

रुखाई ग्रामीण पर्यटन का केंद्र बन सकता है यहां का टीला पुरातात्विक महत्व का है, 6 साल पहले हुई खोदाई में पाल कालीन सभ्यता और संस्कृति के प्रमाण मिले थे उस टीले पर लोग निर्माण खड़ा कर रहे हैं उसको संरक्षित नहीं किया जा सका है आज जहां तालाब और पोखर का अतिक्रमण कर लोग खेत या निर्माण खड़ा कर रहे हैं, रुखाई में तालाब का संरक्षित रहना बड़ी बात मानी जा रही है, यदि इसका सुंदरीकरण करा दी जाय और नौका विहार का प्रबंध कर दिया जाए तो यह ग्रामीण पर्यटन केंद्र बन सकता है।

Exit mobile version