Home बिहार पीके का खुलासा 2020 में सीएम क्यों नहीं बनना चाहते थे नीतीश...

पीके का खुलासा 2020 में सीएम क्यों नहीं बनना चाहते थे नीतीश कुमार

ns news

Bihar: प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया है उन्होंने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार को बीजेपी ने मुख्यमंत्री इसलिए बनाया था ताकि उनका बिहार में समीकरण बना रहे और लोकसभा में बिहार से बीजेपी के 35 से 40 एमपी जीतकर आते रहे भाजपा को बिहार से सिर्फ 30-40 एमपी जीतने तक का ही मतलब है इससे ज्यादा उनके लिए बिहार कुछ भी नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीके कहा कि आज बिहार में बीजेपी की औकात पिछलग्गू की है भाजपा ने बिहार के लोगों का भविष्य में नीतीश कुमार के हाथ में बेच दिया क्योंकि 2020 में भाजपा बिहार में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और उस समय बीजेपी को किसी ने अपना मुख्यमंत्री बनाने से मना भी नहीं किया था नीतीश कुमार 2020 में मुख्यमंत्री भी नहीं बन रहे थे लेकिन भाजपा ने उस समय जिम्मेदारी नहीं ली और आज बीजेपी वाले घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि जो काम कभी केंद्र की सत्ता पर रहते हुए कांग्रेस ने लालू यादव के साथ किया था कि कांग्रेस का एमपी बिहार से आता रहे इसके लिए बिहार के बच्चों के भविष्य को उन्होंने लालू के जिम्मे कर दिया था।

Exit mobile version