Home रामगढ़ बैंक परिसर से उच्चकों ने ग्राहक के बैग से उड़ाए 35 हजार...

बैंक परिसर से उच्चकों ने ग्राहक के बैग से उड़ाए 35 हजार रूपए

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार को उच्चकों ने ग्राहक के बैग से 35 हजार रूपए उड़ा लिए जैसे ही मामले की जानकारी बैंक प्रबंधक को हुई शाखा कार्यालय का मुख्य गेट बंद करवा दिया गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक एक ग्राहक की तलाशी ली घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है लेकिन उच्चके पहचान में नहीं आ रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के खझरा गांव निवासी शेषनाथ राम अपने पुत्र अनुज राम के साथ बैंक ऑफ इंडिया की शाखा रामगढ़ से रुपए निकालने आए दोपहर में 12 बजे अपने खाता से 35,000 निकालने के बाद अपने पास मौजूद बैग में रख लिया फिर अपने खाते की अन्य जानकारी लेने में मशगूल हो गए बताया जा रहा है कि इसी दौरान बैंक में मौजूद उच्चकों ने ग्राहक के बैग में रखे 35,000 उड़ा लिया।

जब कुछ समय बाद उनके पुत्र अनुज ने कुछ ही समय बाद पास बुक देखने के लिए पिता से बैग मांगा तो बैग से रुपया गायब देख उसके होश उड़ गए, ग्राहक ने इसकी जानकारी तुरंत शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार को दी जिसके बाद मैनेजर ने घटना को गंभीरता से लेते हुए बैंक के गेट को तत्काल बंद कराया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राहकों की तलाशी ली लेकिन संभवत उचक्के निकल गए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें प्रतीत हो रहा है कि ग्राहक के बैग से बैंक परिसर के अंदर ही पैसे उड़ा दिए गए हालांकि पैसे उड़ाने वालों की पहचान ना होने से मामला पेचीदा बन गया है।

बैंक मैनेजर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पहचान नहीं हो पा रहा है, बताते चलें कि बैंकों में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है ग्राहकों के बैग से या जेब से पैसे उड़ाने की कई घटनाओं को उचक्के अंजाम दे चुके हैं कुछ महीने पहले पीएनबी की गोड़सरा शाखा से कोड़ा गिरोह का शातिर भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Exit mobile version