Home सीवान पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुरालवालों ने कि दमाद...

पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुरालवालों ने कि दमाद की पीट-पीटकर हत्या

गिरफ्तार हत्यारोपित अभियुक्त

Bihar: सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी, इतना ही नहीं शव को थोड़ी दूरी पर मुर्गी फार्म के समीप फेंक दिया पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मृतक के सास-ससुर तथा साले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोहरवता गांव निवासी मोहम्मद नूरूलहक के पुत्र कौसर अली के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार कौसर अली की शादी महाराजगंज के खानपुरा निवासी शेख दिलशेर की पुत्री फरिना खातून के साथ 2015 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से उसकी पत्नी अपने मायके में रहना पसंद करने लगी थी, पति को पत्नी के अवैध संबंध का पता चला तो उस पर नजर बनाए रखने के लिए कौसर अली ने ससुराल के सिकटिया बाजार पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल ली दुकानदारी के साथ हमेशा पत्नी पर नजर रखता था लेकिन जब वह अपनी पत्नी को लेने ससुराल में जाता तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे भगा देते। ‌

सोमवार की रात कौसर अली की पत्नी फरीदा खातून अपने पति की दुकान पर आकर बहला-फुसलाकर उसे ससुराल ले गई, रात्रि में अपने परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई, पुलिस ने हत्या के मामले में सास-ससुर और साले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ससुरालवालों द्वारा दमाद की पीट-पीटकर हत्या के मामले में महाराजगंज पुलिस ने मृतक के बड़े भाई इरफान अली के बयान पर मृत कौसर अली के ससुर शेख दिलशेर, सास शैवादो खातुन तथा साला नसरुद्दीन को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, बता दें कि इस मामले में पूरे परिवार के 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमें सास ससुर और साले मुख्य भूमिका में है।

Exit mobile version