Bihar: पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के सराय से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पति एवं पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट में पत्नी की मौत हो गई। वही हत्या के बाद पति ने स्वयं अपने ससुराल एवं सगे संबंधियों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दरसल वर्ष 2017 में बिहार शरीफ की श्वेता से कुणाल की शादी हुई थी। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेर के सराय पुलिस पिकेट तालाब के समीप घर बना कर रह रहे कुणाल महतो का अपनी पत्नी स्वेता के साथ कुछ विवाद हो गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जंहा विवाद के बाद पति ने मारपीट करते हुए श्वेता के बाल को पकड़ा और धक्का दे दिया। जिसके कारण श्वेता का सर दीवार से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही इस घटना के बाद कुणाल ने स्वयं ही इसकी सुचना अपने ससुराल वालों एवं अपने सगे संबंधियों को देकर पुलिस को भी सूचना दी और अपने एक बच्चे के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के सामने कुणाल ने हत्या की बात स्वीकारते हुए कहा कि अब तो गलती से हमारी पत्नी की मौत हो गई जो सजा मिले। श्वेता के शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेजा गया है।
Post Views: 156