Home पटना पटना में अपराधियों ने मेट्रो प्रोजेक्ट कैंप ऑफिस को बनाया निशाना, कैंप...

पटना में अपराधियों ने मेट्रो प्रोजेक्ट कैंप ऑफिस को बनाया निशाना, कैंप के अंदर रखे सारे सामान लूट ले गए अपराधी

ns news

Bihar: पटना में हथियार के बल पर अपराधियों ने मेट्रो प्रोजेक्ट के कैंप ऑफिस को निशाना बनाया वहां से लाखों का सामान लूट लिया गया यहां तक कि ऑफिस कैंप में काम करने के दरमियान बीमार पड़ने पर दी जाने वाली दवाइयों को भी लूट लिया गया है इसके बाद यहां लगे AC को भी लूट की कोशिश हुई पर अपराधियों उसे उखाड़ न सके जिस कारण वह बच गया लेकिन ऑफिस के अंदर रखे सारे सामान को अपराधी लूट ले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल वारदात को बुद्ध कॉलोनी थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है राजपुर पुल से गंगापुर की तरफ जाने वाली रास्ते में मेट्रो प्रोजेक्ट का कैंप ऑफिस है करीब 3 महीने पहले प्रोजेक्ट के लिए वहां सरकार ने जमीन अधिग्रहण किया था यहां पर मेट्रो के पुल के लिए गार्टर बनाने का काम चल रहा था, इसके लिए लोहे की काफी सारे चैनल बनाए गए थे जिसकी देख-रेख के लिए दो सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

वहीं दूसरी तरफ गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है जिस कारण गंगा नदी का पानी कैंप के ऑफिस तक पहुंच गया घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी नाव से आए थे और हथियार के बल पर दोनों सिक्योरिटी गार्ड्स को बंधक बनाया फिर देर घंटे तक लूटपाट के सारे सामान को नाव पर लोड किया और फरार हो गए।

गार्ड के अनुसार 4-4 के ग्रुप में उन्हें अपराधियों ने बंधक बनाया था वह सभी कच्छा, बनियान और लुंगी पहने हुए थे अपराधियों के जाते ही गॉर्डस के सबसे पहले इसकी सूचना मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों को दी फिर शनिवार की सुबह इसकी सूचना बुद्धा कॉलोनी थाना को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने पूरे मामले की जांच की है, एफआईआर दर्ज करते हुए आगे कार्रवाई की जा रही है अपराधिक दियारा इलाके से आए थे उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।

Exit mobile version