Home पटना पटना में अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे

पटना में अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे

ns news

Bihar: पटना जंक्शन के पास शुक्रवार को मस्जिद में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा अतीक के समर्थन में नारे लगाए गए अतीक अहमद अमर रहे, योगी-मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की की गई, अतीक के समर्थन में नारेबाजी कर रहे रईस अंसारी उर्फ रईस गजनबी है पटना के जंक्शन के पास उनकी दुकान है उन्होंने कहा कि हमने अल्लाह से दुआ की है कि अतीक अहमद और अशरफ अहमद की शहादत को कबूल फरमाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

उनको योगी सरकार ने प्लान करके मरवाया है अतीक अहमद शहीद हुए हैं रोजा के दिन उनको अपराधियों के जरिए मरवाया है पूरी दुनिया के नजरो में शहीद हैं उसने गलत काम किया है तो कोर्ट है पुलिस ने कोर्ट में लिखकर उसकी रिमांड ली थी उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी उसे सजा होती फांसी पर चढ़ा दिया तो हम लोग कुछ नहीं बोलते, वही इस मामले में कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी रईस आजम बाकरगंज के मोहरामपुर का रहने वाला है, उसी मार्केट में बैग की दुकान है जामा मस्जिद के अध्यक्ष और दुकानदारों से पूछताछ की गई हैं।

वही लोगो के अनुसार उसने लोकप्रियता के लिए नारेबाजी की थी यह भी सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है तत्काल रईस पर उचित कार्रवाई की जाएगी  इस तरह की नारेबाजी पर जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष फैसल इमाम ने अपना पक्ष रखा उन्होंने कहा है कि किसी भी पागल व्यक्ति के द्वारा किसी तरह का बयान देने से हम इत्तेफाक नहीं रखते ऐसे बयानों का मुसलमान भाई बिल्कुल समर्थन नहीं करते ऐसे बयान देने वाले लोगों को अल्लाह सद्बुद्धि दें, वही भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश जी आपके राज्य में एक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपमानित किया जा रहा है आपके साथ भी ऐसा ही हो सकता है बिहार को पाकिस्तान न बनने दें देश इस तरह से खंडित हो जाएगा।

 

Exit mobile version