Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में निकाह के महज 20 दिन के बाद ही एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है, मृतक विवाहिता की पहचान सिकंदरपुर के निवासी नियाज खान की पत्नी रुखसाना बीवी के रूप में हुई है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना को लेकर मृतका के भाई ने पति एवं भाभी पर हत्या के आरोप लगाए हैं, इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मृतिका रुखसाना बीवी के भाई इशरत खान ने बताया महज 20 दिन पहले इनकी बहन का निकाह, सिकंदरपुर के निवासी न्याज खान पिता हकीक खान से हुई थी, क्योंकि विवाह लव मैरिज था जिस कारण से, शुरुआती दौर में लड़के की तरफ से किसी तरह की कोई मांग नहीं रखी गई, यथासंभव जो भी देना था, इनके द्वारा दिया गया, जिस पर लड़के पक्ष के द्वारा कहा जाने लगा कि शादी में कुछ नहीं दिया गया।
बुधवार की सुबह ग्राम सिकंदरपुर के कुछ लोगों के द्वारा फोन पर यह सूचना दी गई, रुखसाना बीवी की मौत हो गई है, इसके बाद ग्राम सिकंदरपुर में ही ब्याही इनकी एक और बहन सलमा बेगम पति राजन खान के यहां फोन करके इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद सभी परिवार सिकंदरपुर पहुंचे, और अपने मृतक बहन के घर पहुंचे तो देखा खाट पर शव पड़ा है, और कपड़े से ढका हुआ है, जब कपड़ा हटाकर देखा गया तो गले पर फंदे का निशान सहित जख्म के निशान पाए गए, शव देखकर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है, या गला दबाकर किसी तरह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक की बहन सलमा बेगम के द्वारा बताया गया न्याज खान के द्वारा बाइक की मांग की गई थी, इनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 1 महीने में बाइक दे दिया जाएगा, मगर शादी के 20 दिन ही हुए, और रुकसाना बीवी को लोगों के द्वारा हत्या कर दी गई, रुखसाना बीवी की मौत हो गई है, इसकी जानकारी ससुराल पक्ष वालों के द्वारा नहीं दिया गया। पड़ोसियों से जानकारी मिली जिसके बाद सभी लोग घर पहुंचे, तो देखा सभी लोग शव को मिट्टी देने की तैयारी में जुटे हुए थे, अगर समय से नहीं पहुंचते तो लोगों के द्वारा शव को दफना दिया जाता, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर मृतका की सास हबीसुल बेगम पति हकीक खान के द्वारा बताया गया रात 10 बजे के करीब रुखसाना बीवी के द्वारा बताया गया कि उनके पेट में दर्द है इसके बाद स्थानीय स्तर पर ही दवा मंगा कर दिया गया, जिसके बाद सभी लोग सोने चले गए रात के ढाई तीन बजे के करीब दुबारा फिर से पेट में दर्द की शिकायत बताएं इसके बाद यह लोग इलाज के लिए ले जाने लगे बीच रास्ते में ही दम तोड़ दी, इसके बाद सभी लोग शव को लेकर घर वापस लौट गए।
घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सुबह में ग्राम सिकंदरपुर में एक विवाहिता की हत्या की बात लोगों के द्वारा बताई गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाने के उपरांत, मृतिका के परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है मृतिका की मौत कैसे हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है, गले पर रस्सी के निशान पाए गए है आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।