Home मुंगेर नक्सल प्रभावित पैसरा गांव से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को किया...

नक्सल प्रभावित पैसरा गांव से पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

Bihar: मुंगेर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा नक्सल प्रभावित लैड़याटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसरा गांव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 215 बटालियन कंपनी कमांडर (बी कंपनी) के द्वारा मंगलवार की सुबह एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान इब्राहीम खलिल के रूप में की गई है, जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिला स्थित वीरगंज थाना के कागज घोड़ा बंधा निवासी केशर अली का पुत्र बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपूछताछ में गिरफ्तार बांग्लादेशी युवक ने पिता का नाम कैशर अली तथा मां का नाम अलीजान बीबी बताया है। इसके अलावा चाचा का नाम गुलजार अली, भाई का नाम सौफुल व बहन का नाम सलमा, जुलफा व आलमा बताया है। सीआरपीएफ ने युवक को लड़ैयाटांड पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जानकारी लेने पर सीआरपीएफ के पदाधकारियों ने बताया कि उन्हें पैसरा गांव के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक युवक ऊनी चादर ओढे़ गांव में घूम रहा है। इसे ग्रामीणों ने पहले नहीं देखा है।

सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की टीम वंहा पहुंची एवं बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बांग्लादेशी युवक लड़ैयाटांड कैसे पहुंचा। किस लिए आया था। इन बातों की जानकारी पुलिस ले रही है। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर सीआरपीएफ की टीम ने एक युवक को पकड़ा है। उसकी भाषा से लगता है वह बांग्लादेशी है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

 

Exit mobile version