Home बगहा नकली कागजात, गवाह व पहचान पत्र तैयार कर जमीन बेचने वाला मास्टरमाइंड...

नकली कागजात, गवाह व पहचान पत्र तैयार कर जमीन बेचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

जमीन की फर्जी रजिस्ट्री

Bihar: नकली कागजात, गवाह और पहचान पत्र तैयार कर किसी और की जमीन का मालिक बन जमीन बेचने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामला रामनगर प्रखंड के गोवर्धना थाना क्षेत्र का है जहां 2 बीघा 10 कट्ठा जमीन की बिक्री कर दी गई थी, गिरफ्तार आरोपित की पहचान अजय छापोलिया के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH
अजय छापोलिया

आरोपित अजय नकली कागजात, गवाह और पहचान पत्र तैयार कराकर जमीन बेचने का काम किया करता था, जिसे लेकर पुलिस उसे तलाश रही थी हालांकि गोवर्धना थाना को जिस केस में अजय की तलाश थी उसमें अजय के अलावा सात अन्य अभियुक्त भी शामिल है जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, वही पुलिस को इस खेल के मास्टरमाइंड अजय की तलाश वर्षों से कर रही थी जिसे शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित अजय पर गोवर्धना थाना के नौतनवा गांव की जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का आरोप है, जमीन के मालिक के बदले हरिनगर के एक टेंपो चालक को मालिका का लड़का बना कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई, इसके बदले अजय ने टेंपो चालक को मोटी रकम दी, टेंपो चालक हरिनगर की बेलागोला का रहने वाला है उसकी पहचान राजू प्रसाद के रूप में हुई है, जमीन बेचने के लिए राजू को राजकुमार प्रसाद पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर बनाकर पेश किया गया था, टेंपो चालक ने रुपए लेकर गलत रजिस्ट्री की बात कबूल की है।

आरोपी के खिलाफ आजमगढ़ के एक व्यवसाई महेंद्र अग्रवाल ने गोवर्धना थाना में पिछले वर्ष एक कांड दर्ज कराया था, जिसमें अजय के विरुद्ध कांड संख्या 13/21 दर्ज कराई गई थी, बीते वर्ष से ही गिरफ्तार करने की कोशिश जारी थी लेकिन पुलिस असफल रही, आरोपी खिलाफ 420/469/661/671/504/506 धारा लगाई गई है, इस कारोबारी की जमीन की धोखाधड़ी का पुराना रिकॉर्ड भी है, इसके खिलाफ मटेरिया थाना में 9/21तथा रामनगर थाना में 210/07 कांड दर्ज है।

Exit mobile version