Home रोहतास दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन की मौत, एक...

दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर

रोहतास: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर घायल

घायल का इलाज करते चिकित्सक

Bihar, रोहतास (बिक्रमगंज): नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहा–सिकडडी NH 81 पर रविवार की देर शाम लगभग 8 बजे तांतो टोला मेदनीपुर पेट्रोल पंप के समीप दो बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परिजनों से जानकारी लेते एसपी संकेत कुमार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहरमा की ओर से एक बाइक पर सवार दो लोग नासरीगंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान मेदनीपुर से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार सड़क पर बुरी तरह घायल हो गए।

मृतकों की पहचान

हिमांशु कुमार (16 वर्ष) पुत्र वैधानाथ राम, निवासी पहरमा, कछवां थाना — घटनास्थल पर ही मौत

रौशन कुमार उर्फ छोटन (30 वर्ष) पुत्र स्व. राम बच्चन कहार उर्फ धुमन, निवासी मोथा, काराकाट — करुणा अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

संतोष कुमार (22 वर्ष) पुत्र अवधेश पासी, निवासी मोथा, काराकाट — बीएचयू बनारस में इलाज के दौरान मौत

घायल

पवन कुमार (20 वर्ष) पुत्र बलिराम राम, निवासी पहरमा, कछवां थाना — करुणा अस्पताल, बिक्रमगंज में इलाजरत

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पाकर नासरीगंज पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नासरीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया। बाद में गंभीर हालत के कारण सभी को करुणा अस्पताल, बिक्रमगंज रेफर किया गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक एवं बिक्रमगंज एसडीपीओ संकेत कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक घायल का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि दो शवों का पोस्टमार्टम सासाराम में कराया गया है, जबकि बीएचयू में हुई मौत का पोस्टमार्टम वहीं किया गया। क्षतिग्रस्त दोनों बाइक पुलिस अभिरक्षा में ले ली गई हैं।

Exit mobile version