Homeभभुआदुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जामकर किया...

दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटो सड़क जामकर किया हंगामा

Bihar: कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सारंगपुर मोड के पास साईकिल से काम पर जा रहे राज मिस्त्री की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-चैनपुर मुख्य पथ को आधा घंटे से अधिक समय तक जाम कर काफी हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीएम विजय कुमार एवं डीएसपी शिव शंकर कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी दिनेश्वर प्रसाद गुप्ता के पुत्र जितेंद्र प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमृतक राजमिस्त्री का काम करता था, जो साइकिल से जा रहा था उसी दौरान भभुआ-चैनपुर मुख्य पथ में सारंगपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-चैनपुर मुख्य पथ को आधा घंटा से अधिक समय तक जाम कर प्रदर्शन किया। जिसके कारण काफी समय तक आवागमन बाधित रहा। वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही भभुआ एसडीएम विजय कुमार एवं डीएसपी शिव शंकर कुमार एवं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिला वह दल बल के साथ पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझकर जाम को हटाया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

जिसके बाद कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, वही भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया, उसके बाद जिप सदस्य ने बताया कि मृतक काफी गरीब परिवार से था। उसी के कमाई से पूरा परिवार चलता था। जिसकी आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए ताकि उनके घर के परिजनों का भरण पोषण हो सके।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments