Home पटना ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी, सोने चांदी के जेवरात समेत प्रॉपर्टी...

ड्रग इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी, सोने चांदी के जेवरात समेत प्रॉपर्टी के कागजात बरामद

सोने की कटोरी और चम्मच

Bihar: पटना में ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकाने पर निगरानी टीम ने छापेमारी की जहां से पुलिस ने गहने समेत जमीन के कागजात बरामद किए हैं ड्रग इंस्पेक्टर नवीन के घर से सोने की कटोरी और चम्मच भी मिला है साथ जमीनों का पेपर मिले हैं फ़िलहाल टीम कार्रवाई कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दरअसल निगरानी टीम ने सीतामढ़ी में नवीन कुमार को दो लाख घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था जिसके बाद टीम उन्हें लेकर सीतामढ़ी से पटना आ गई और पटना के उनके आवास पर छापेमारी शुरू की जहां सोने की कटोरी और चम्मच मिला है हालांकि कहा जा रहा है कटोरी और चमक पर सोने का पानी चढ़ा हुआ है।

निगरानी की टीम ने इंस्पेक्टर के पटना के आवास से 90 हजार कैश, 7.49 लाख के सोने-चांदी की ज्वेलरी व दूसरे सामान मिले हैं साथ ही प्रॉपर्टी के दो पेपर मिले हैं, दरअसल ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने दो मेडिकल दुकानों से 2 लाख 75 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसकी सूचना पर निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर 2 लाख लेते ड्रग इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि एक मेडिकल कंपनी के भौतिक सत्यापन के लिए विनोद कुमार सिंह से 75 हजार की मांग की गई थी वही दूसरे दुकानदार मुकेश कुमार से 2 लाख की मांग की गई थी नवीन कुमार की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है फिलहाल टीम के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर पर करवाई जारी है।

Exit mobile version