Bihar: पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया एक युवक पूरी रात डांसर का डांस देखने के बाद डांसर पर इस कदर फिदा हो गया कि उसने डांसर से अपने प्यार का इजहार कर दिया, साथ ही डांसर पर भी दबाव बनाने लगा कि वह उस इसे आई लव यू कहे, मगर जब डांसर आई लव यू कहने को तैयार नहीं हुई तो युवक ने खुद को गोली मार ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, गोली चलने की इस वाक्ए के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया, घटना की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया, वहीं इस घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मचा है, मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है जो ग्राम लहसूना के निवासी के निवासी अनुज सिंह के पुत्र बताए गए हैं।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
इस घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार अपने कुछ मित्रों के साथ अपने गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित सिकंदरपुर गांव में कृष्णा सिंह के खाली पड़े मकान में बुधवार की रात डांस प्रोग्राम का आयोजन करवाया था, इस डांस प्रोग्राम में सुमित कुमार का एक मित्र अपने साथ एक डांसर को ले आया, रात से सुबह तक जमकर डांस पार्टी चली, बताया जा रहा है कि शराब का दौर भी खूब चला, सुबह डांस खत्म होने के बाद डांसर अपनी कमरें में फ्रेश होने चली गई

जिसके पीछे पीछे सुमित उसके पास पहुंच गया और उससे अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू कहने लगा, डांसर को भी कहा कि वह भी आई लव यू कहे, मगर इस बात पर डांसर तैयार नहीं हुई और आई लव यू करने से इंकार कर इंकार कर दिया इसी बात को लेकर सुमित कुमार ने खुद को गोली मार ली अचानक गोली चलने की आवाज से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई गांव के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो वहां जमीन पर खून से लथपथ सुमित कुमार पड़ा दिखा जिसकी मौत हो गई थी।
- आपसी रंजिश में पति-पत्नी से मारपीट, दोनों घायल; चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
- प्रेम प्रसंग में मानसिक तनाव के कारण एएनएम ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप प्रेमी युवक गिरफ्तार
इस घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मौजूद डांसर से पूछताछ किया तो डांसर के द्वारा सारी बात बताई गई, इसके बाद पुलिस इस मामले को खुदकुशी मान रही है, वहीं इस घटना के बाद सुमित के परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले को सुनियोजित और सोची समझी साजिश के तहत हत्या बता रही है, वहीं इस मामले में जब स्थानीय पुलिस से जानकारी लिया गया तो पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दी और पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कहने लगी, बताया जा रहा है कि पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जांच पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

