Three people going to see Puja injured after being hit by a truck on GT Road
Three people, including a boy and a woman riding a bike, were injured when a truck rammed into a truck on GT Road in Kudra in Kaimur district. Among the injured are Saraswati Devi, wife of Jaiprakash Mishra of village Nimian of local police station area, his nephew Bablu Mishra and eight-year-old child Rocky Kumar. All these people were going to see Durga Puja, during that time they became victims of an accident, the accident is said to have happened on the highway in front of the building of Kudra police station on Friday.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक घायल होने वाले लोग निमियां गांव से बाइक पर सवार होकर कुदरा में दुर्गा पूजा समारोह में देवी प्रतिमाओं के दर्शन के लिए जा रहे थे, कुदरा थाना के सामने जीटी रोड से होकर गुजरते वक्त एक ट्रक की ठोकर से बाइक समेत वे लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक थाना के सामने प्रशासन द्वारा जब्त किए गए वाहनों की हाईवे पर पार्किंग के चलते फोरलेन सड़क के दक्षिणी साइड में दो में से मात्र एक लेन पर ही आवागमन हो पाता है। इसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शुक्रवार को दुर्घटना के बाद घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, घायलों के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुदरा सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।