Home जहानाबाद जहानाबाद में अंचलाधिकारी पर ईट पत्थर से हमला, वीडियो वायरल

जहानाबाद में अंचलाधिकारी पर ईट पत्थर से हमला, वीडियो वायरल

ns news

Bihar: जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहटा ओपी क्षेत्र के कुर्था डीह गांव में अतिक्रमण की सूचना पर पहुंचे मखदुमपुर सीओ राजीव रंजन पर कुछ महिला व पुरुषों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया जिसमें सीओ को हल्की चोटें आई हैं वही इस हमले का वहां उपस्थित लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार कुर्था डीह गांव में अतिक्रमण की सूचना पर सीओ राजीव रंजन पुलिस के साथ पहुंचे थे रविवार को गांव में राजबहादुर कॉलेज की जमीन पर कुछ लोग बांस बल्ले से घेर कर अतिक्रमण कर रहे थे जिसकी शिकायत मखदुमपुर से राजीव रंजन को दी गई थी, अतिक्रमण हटाने के लिए अंचल अधिकारी पुलिस प्रशासन के साथ उस जगह पर पहुंचे, जहां ग्रामीणों से झड़प हुई।

अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया तो कुछ महिला और पुरुषों ने सीओ पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया वही पुलिस वालों ने भी महिलाओं को गाली दी, हमले में एक चौकीदार व सीओ राजीव रंजन को हल्की चोटें आई हैं किसी तरह पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया वहीं सीओ पर हमले की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स भेजकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

इस मामले में अंचलाधिकारी का कहना है कि मामले में हमला करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया है जिसके बाद उन लोगों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी, कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, वहीं सीओ पर हुए हमले का लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version