Home दरभंगा बाइक की चाबी निकालने के विवाद में पीट-पीटकर हत्या

बाइक की चाबी निकालने के विवाद में पीट-पीटकर हत्या

ns news

Bihar: दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनहद गांव में छठियार के मौके पर डीजे बजा कर डांस कर रहे नशे में धुत्त लोगों ने बाइक की चाबी निकाल ली गई चाबी मांगने पर आक्रोशित होकर युवक को चापाकल के हैंडल से पीट-पीटकर मार डाला, जब उन्हें बचाने उसकी चाची और भाई पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार

गंभीर रूप से घायल सुमित्रा देवी और बेचन सदा को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि पुनहद गांव में चमेली सदा के बेटे के छठियार के अवसर पर खुशियां मनाई जा रही थी नशे में धुत होकर लोग सड़क पर डीजे पर नाच रहे थे इस दौरान मोटरसाइकिल से लक्ष्मीनिया टोला की ओर से मोहन सदा के पुत्र गोपाल सदा आ रहे थे नाच रहे लोगों के झुंड के पास पहुंचने पर झमेली सदा ने बाइक की चाबी निकाल ली, गोपाल ने जरूरी काम का हवाला देते हुए बाइक की चाबी मांगी इस पर नाराज होते हुए बच्चाबाबू सदा तथा झमेली सदा ने गोपाल सदा की पिटाई शुरू कर दी और चापाकल के हैंडल सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

‌बीच बचाव करने आई गोपाल सदा की चाची सुमित्रा देवी, भाई बेचन सदा को झमेली सदा, बच्चाबाबू सदा, भूटबा सदा , कपिलदेव सदा, संजय सदा,लालटून सदा तथा अन्य ने पिटाई कर दी, इसके बाद गोपाल सदा के घर घुसकर चूल्हे, बर्तन तथा घर के एस्बेस्टस को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा जमकर तांडव किया, सुचना मिलते ही मौके पर घनश्यामपुर पुलिस लालटून सदा तथा संजय सदा को गिरफ्तार कर लिया, बताते चले कि गोपाल सदा की शादी दो वर्ष पूर्व रिंकू देवी से हुई थी, एक वर्ष की बेटी नंदिनी है वह पंजाब में रहकर मजदूरी करता था गन्ना कटाई कर घर वापस आया था, फिर से पंजाब जाने की तैयारी में था घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा है।

Exit mobile version