Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस संबंध में एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान जंगल में जवानों द्वारा हाइड आउट का पर्दाफाश किया गया जिसे सर्च करने पर 5 किलोग्राम का दो आइइडी, एक देसी पिस्टल, 10 फीट कोल्डेक्स तार, एक वॉकी टॉकी सेट, 250 ग्राम गन पाउडर के साथ नक्सल पोशाक आदि बरामद किया गया है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बरामद दोनों आइइडी को मौके पर ही सीआरपीएफ बम निरोधक दस्ता टीम की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया इस कार्रवाई से नक्सलियों की मंसा विफल हो गई।
एएसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी माओवादी संगठन के मुख्य सरगना द्वारा उक्त सामान को छुपा कर रखा गया था, जिनकी मंशा को विफल कर दिया गया नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
उक्त कार्रवाई में सीआरपीएफ 15 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सिंह, उप कमांडेंट संदीप, बी 215 कंपनी सीआरपीएफ, जी 215 सीआरपीएफ, एसटीएफ लक्ष्मीपुर, बरहट थाना एवं नक्सल सेल जमुई की टीम टीम शामिल थी, इससे पूर्व भी हाल के दिनों में कई बार सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक आदि सामानों को बरामद किया जा चुका है।