Home जमुई जमुई की युवती ने काम का प्रलोभन देकर बनारस ले जाकर बेचने...

जमुई की युवती ने काम का प्रलोभन देकर बनारस ले जाकर बेचने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Bihar: जमुई जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 21 अगस्त को गायब हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है, दरअसल युवती के स्वजनों ने 25 अगस्त को युवती के अगवा होने का मुकदमा अज्ञात पर दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस से प्रेम-प्रसंग समझ कर मामले की जांच कर रही थी लेकिन 3 सितंबर को यूपी के बनारस से बरामद होने के बाद मामला कुछ और ही निकला। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

पीड़ित युवती के बयान के अनुसार उसे ढंड गांव निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र गणेश ठाकुर के द्वारा किसी काम का प्रलोभन देकर बाइक से जमुई ले आया गया और फिर गढ़ी थाना क्षेत्र के बादल डीह गांव निवासी योगेंद्र तुरी के पुत्र पप्पू तुरी के हवाले कर दिया गया, जब इसका विरोध किया तो उसे मारने की धमकी दे दी और उसे अपने साथ लेकर बादल डीह गांव चला गया।

इसके बाद युवती को बेचने के नियत से वह उसे बनारस लेकर गया हालांकि युवती के बयान के दौरान प्रेम-प्रसंग या दुष्कर्म जैसे किसी की वारदात की बात सामने नहीं आई है, वही अगवा करने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी, उसी फोन नंबर के आधार पर पुलिस बादल डीह गांव पहुंच गई, यहां घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस के दबिश की वजह से और ग्रामीणों के सहयोग से पप्पू तुरी युवती को बादलडीह गांव लेकर पहुंच गया और युवती को छोड़कर फरार हो गया।

‌पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए उसका मेडिकल जांच करवाया और कोर्ट में बयान के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया, वहीं इस मामले में फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version