Home दरभंगा एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, परीक्षा विभाग में बवाल, हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी, परीक्षा विभाग में बवाल, हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

ns news

Bihar: दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया, दरअसल चार जुलाई से चल रही स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार को लेकर छात्रों की भीड़ पहुंची थी, जिसके बाद स्थिति तब बिगड़ गई जब उप-परीक्षा नियंत्रक प्रथम डा. आनंद प्रकाश गुप्ता और छात्रों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई, देखते ही देखते धक्का-मुक्की तक बात पहुंच गई, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गार्ड को भी हस्तक्षेप करना पड़ा बावजूद आक्रोशित छात्र आपे से बाहर थे नाराज छात्रों का आरोप था कि निदान की जगह पिटाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

वही पूरे घटना क्रम का किसी ने वीडियो बनाई और इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है, इस वीडियो में परीक्षा उप-नियंत्रक छात्रों के बीच हो रहे धक्का-मुक्की और झड़प स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं हाथ कॉलर तक दिख रहा है, उप-परीक्षा नियंत्रक के कक्ष में छात्र एवं अभिभावकों की भीड़ काफी उग्र थी, सभी परीक्षा नियंत्रक से चल रही स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार और स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा परिणाम में हुई भाड़ी गड़बियों को सुधरवाने की मांग कर रहे थे, कार्यालय कक्ष में हुई नोक-झोंक के बाद उप-परीक्षा नियंत्रक भीड़ को चीरते हुए विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन की ओर आने लगे, छात्रों की भीड़ भी उनके पीछे-पीछे विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन तक पहुंची गई।

स्नातक तृतीय खंड के कृषि अर्थशास्त्र विषय के छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस विषय में अधिकांश छात्रों को निर्धारित 100 में से 40 से 45 अंक ही दिए गए हैं विभाग की ओर से कांपी जांच में अनियमितता बरती गई है एवरेज मार्किंग करते हुए सभी को एक समान अंक दे दिया गया है, डाटा सेंटर की वजह से लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन को फजीहत झेलनी पर रही है, स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा लगातार एडमिट कार्ड में फोटो बदलने, सभी परीक्षाएं देने के बाद भी रिजल्ट पेंडिंग करने के हजारों मामले प्रकाश में आ चुके हैं।

Exit mobile version