Bihar: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के बिचली मलाही में फ्लिपकार्ट गोदाम से चोरों के द्वारा लाखों रुपए कैश की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। वही लॉकर को कई किलोमीटर दूर ले जाकर NH-31 के पास फेंक दिया गया है। इस घटना को अंजाम देने में चोर का एक ग्लव्स दुकान में ही छूट गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना की सुचना पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम काफी देर तक चोर की तलाश में जुटी रही। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद रही। वही जाँच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में चोर को शटर तोड़ते हुए देखा गया, लेकिन अभी तक चोर की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है। ईकार्ट कंपनी के कर्मचारियों ने कैश चोरी होने के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। बाढ़ अनुमंडल में लगातार चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में पुलिस प्रशासन की अक्षमता को लेकर भारी आक्रोश है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारी डरे हुए हैं। पुलिस को और अधिक सचेत होने की जरूरत है। वहीं बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि फोरेंसिक विभाग और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है। सीसीटीवी में चोर की गतिविधि कैद हो गई है, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। चोर की पहचान के आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”42″ order=”desc”]
Post Views: 164
Related