Home रामगढ़ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम, नगदी समेत डेढ़...

चोरों ने भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम, नगदी समेत डेढ़ लाख का आभूषण ले हुए फरार

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मेड़ा गांव में रविवार की रात भानू पासी के घर चोरो के द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में चोरों के द्वारा 24 हजार नगदी, घर के बक्सा में रखे गए आभूषण चुरा लिया गया है। डेढ़ लाख रुपए से अधिक का आभूषण चोरी होने की बात बताई जा रही है। वही इस चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों के द्वारा बगल के घर में सो रहे मनोज साह के घर के दरवाजे को बहार से बंद कर दिया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस दौरान बगल में पोल्ट्री फार्म से मुर्गा गायब करने के उद्देश्य से पोल्ट्री फार्म के जाली को भी काटा गया किन्तु यह असफल प्रयास रहा। वही इस घटना की सूचना सोमवार को पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच की तथा चोरी के बाद फेंका गया समान वाले स्थल पर भी जांच पड़ताल किया। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार भानू पासी अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे। इनके घर कुछ दिन पहले बहू विदाई होकर आई थी। उसके पास जेवर आभूषण घर में अटैची था। चोरी के दौरान चोर आसानी से तीनों घरों को बारी बारी से खंगाला। किसी को भनक तक नहीं लगी। इस दौरान एक अटैची बक्सा को घर से उतर एक खलिहान के पास आम के पेड़ के नीचे तोड़कर उसमें रखा गया किमती समान ले गए।

भानू पासी ने बताया कि हमलोगों को इसकी जानकारी सुबह जगने के बाद तब हुई जब देखे की घर में से अटैची बक्सा गायब है। हो हल्ला शुरू हुआ तब बधार में शौच आदि क्रिया के लिए गए लोगों ने अटैची बक्सा टूटने के जगह की जानकारी दी। इस दौरान बगल में सौ मीटर की दूर पर घर में सो रहे मनोज साह ने बताया कि मेरे दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया गया था और बगल में पोल्ट्री फार्म के जाली को काट दिया गया था। हालांकि मेरे यहां चोरी का असफल प्रयास रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पुलिस अपने स्तर से कर रही है। आवेदन प्राथमिकी के लिए मांगा गया है।

 

Exit mobile version