Home पटना चल रहे तनातनी के बीच दिल्ली से पटना तेजप्रताप यादव से मुलाकात...

चल रहे तनातनी के बीच दिल्ली से पटना तेजप्रताप यादव से मुलाकात करने पहुंची राबड़ी देवी

दिल्ली से पटना पहुंची राबड़ी देवी

Rabri Devi reached Patna from Delhi to meet Tej Pratap Yadav amidst the ongoing conflict

Tej Pratap Yadav’s attitude is now in the mood to fight a decisive battle, in the midst of a battle for supremacy in the Lalu family, Rabri Devi suddenly reached Patna from Delhi on Sunday evening to meet Tej Pratap Yadav at his residence, during which he was accompanied by MLC Sunil Singh. Were.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राबड़ी देवी
राबड़ी देवी

Bihar: तेज प्रताप यादव के तेवर अब निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में है, लालू परिवार में वर्चस्व की लड़ाई के बीच रविवार के शाम अचानक राबड़ी देवी दिल्ली से पटना सीधे तेज प्रताप यादव से मिलने उनके आवास पहुंची, इस दौरान उनके साथ विधान पार्षद सुनील सिंह भी थे।

सूचना है की राबड़ी देवी की मुलाकात तेज प्रताप से नहीं हो पाई, तेज प्रताप को पहले ही पता चला था की राबड़ी देवी उनके सरकारी आवास पर आने वाली है, इससे वह अपने आवास से पहले ही चले गए, दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई, राबड़ी देवी ने काफी देर तक इंतजार किया और फिर अपने आवास लौट गई, इस दौरान देर रात तक तेज प्रताप यादव से संपर्क करने की कोशिश करती रही लेकिन कामयाब नहीं हो सकी।

माना जा रहा है की राबड़ी देवी को दोनों भाइयों में सुलह करने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पटना भेजा है, दरअसल विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर दोनों भाइयों के बीच ठनी हुई है, इससे लालू परिवार की किरकिरी हो रही है।

वही दिल्ली से पटना लौटी राबड़ी देवी ने हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में अपनी परिवार में लड़ाई से इनकार किया, मीडिया के सवालों पर राबड़ी देवी ने कहा की मेरे घर में कोई झगड़ा नहीं है, भाजपा और जदयू में लड़ाई चल रही है, दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशियों की ही जीत होगी।

Exit mobile version