Home पश्चिमी चम्पारण घने कोहरे में बरात से लौट रही कार नहर में गिरी, दो...

घने कोहरे में बरात से लौट रही कार नहर में गिरी, दो की मौत

घने कोहरे में बरात से लौट रही कार नहर में गिरी, दो की मौत

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरटवा पुल के पास घने कोहरे के कारण बारात से लौट रही एक कार नहर में गिर गई इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मृतक युवक की पहचान नरकटियागंज के दीपक श्रीवास्तव और साहिल मियां के रूप में की गई है वही युवक अनवर समेत दोनों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सहोदरा थाना

जानकारी के अनुसार नरकटियागंज दिउलिया पिपरा से बुधवार को एक बारात गौनाहा थाना के डरौल गांव में गई थी, उस बारात में खाना खाकर एक कार से चार युवक देर रात घर लौट रहे थे कोहरा भी घना छाया था, दोन नहर के रास्ते जब वे बैरटवा गांव के पास पहुंचे तो कार नहर में चली गई उसमें से सवार दो युवक जख्मी अवस्था में बाहर निकले और उन्होंने पुलिस को फोन किया, सूचना मिलते ही गौनाहा और सहोदरा पुलिस पहुंची और जेसीबी से पानी में डूबी कार और दोनों शव को निकाला।

दरअसल घटनास्थल बैरठवा पुल के पास घुमावदार मोड़ पर कुहासा अधिक होने के कारण चालक को दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण गाड़ी नहर में चली गई मृत साहिल हुसैन नरकटियागंज पुरानी बाजार के सुमन विहार का निवासी तथा विवेक श्रीवास्तव नंदपुर का रहने वाला है, सहोदरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल बेतिया भेज दिया गया है, दोनों घायलों का इलाज नरकटियागंज चल रहा है।

Exit mobile version