Home गया गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से 2 करोड़ से अधिक के सोना के...

गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से 2 करोड़ से अधिक के सोना के साथ तीन गिरफ्तार

ns news

Bihar: गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 डीआरआई पटना और आरपीएफ गया के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 2 करोड़ से अधिक सोना के साथ आरपीएफ ने तीन लोगों की रफ्तार किया है हालांकि उन लोगों के नाम का खुलासा आरपीएफ के द्वारा नहीं किया गया है, बताया जा रहा है कि सोना गाड़ी संख्या 12379 ऑफ सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से बरामद किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आतिफ के मुसाफिर हर आगे करवाई की जा रही इसी कारण तक रुकना मत खुलासा नहीं किधर है इस सभी के पास विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद चाहिए जिसका कुल वजन 4.5 किलोग्राम में बरामदगी के गोल्ड के अनुमानित कीमत 2 करोड़ 57 लाख 76 हजार रुपए है सभी आरोपियों और बरामद किए गए गोल्ड को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई पटना के टीम अपने साथ ले गई।

ns news

बताते चले कि साल 2022 में इससे पूर्व भी गया जंक्शन पर बड़ी मात्रा में करोड़ों पर के गोल्ड बार बरामद किए गए हैं, 4 जनवरी 2022 को 6 kg 02 व्यक्तियों, 16 जनवरी 2022 को 1.5 kg 01 व्यक्ति, 23 फरवरी 2022 को 1.5 kg 01 व्यक्ति, 30 जून 2022 को 1.981 kg 03 व्यक्ति,29 सितम्बर 2022 को 0.378 g 01 व्यक्ति, 02 नवम्बर को 0.266 g 02 व्यक्ति, 09 दिसंबर 2022 को 4.5 kg 03 व्यक्ति, इस प्रकार कुल 13 व्यक्तियों को कुल वजन 16.125 किलोग्राम कुल अनुमानित मूल्य 8 करोड़ 86 लाख 87 हजार 500 रूपए के विदेशी गोल्ड बार/ सोने की ज्वेलरी के तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version