Home जहानाबाद अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 12 लाख नगद बरामद

अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 12 लाख नगद बरामद

ns news

Bihar: हानाबाद जिले के स्थानीय शहर में अवैध तरीके से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई इस दौरान स्टेशन एरिया टेनी बिगहा में अवैध रूप से संचालित हरि ओम अल्ट्रासाउंड केंद्र से छापेमारी टीम ने 12 लाख 30 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं पैसों को देखकर छापेमारी टीम भी हैरान रह गयी वही संचालक मौके से फरार हो गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शहर के अरवल मोड एवं अस्पताल मोड़ पर संचालित एक दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की गई। अरवल मोड़ पर कुमार मेडिकल एजेंसी में संचालित अल्ट्रासाउंड का वैध कागजात एवं डॉक्टर की उपस्थिति नहीं होने पर सील कर दिया गया, अस्पताल मोड़ पर प्रकाश अल्ट्रासाउंड को अवैध करार देकर सील किया गया, अरवल मोड़ पर ही संचालित राजधानी अल्ट्रासाउंड की भी जांच की गई, कागजात वैध होने पर उसे छोड़ दिया गया।

छापेमारी में शामिल अधिकारियों ने बताया कि शहर मे अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालन की लगातार शिकायत मिल रही थी बिना चिकित्सक एवं समुचित मशीन के अभाव में चल रहे जांच केंद्र में लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा था मरीजों से आर्थिक दोहन भी किया जा रहा था स्टेशन एरिया के टेनी बिगहा मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड में एक पोर्टेबल मशीन पाई गई जबकि डॉक्टर नहीं थे यहां भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर लोगों से मोटी राशि उगाही की जाती थी इस बड़ी करवाई से अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया कई अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक व कर्मी शटर गिराकर भाग निकले।

Exit mobile version