SP did area domination on Kaimur hill of Rohtas district for Panchayat elections
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी ने बताया कि आम लोगों का पुलिस में पूरा भरोसा है, नक्सली गतिविधियां काफी सीमित हो गई है, लेकिन सीमावर्ती झारखंड के गढ़वा और पलामू जिले में उनकी गतिविधि अभी भी जारी है, ऐसे में रोहतास पुलिस ने जनसंवाद का विकल्प जारी रखा है।
नक्सलियों की चहलकदमी को रोकने के साथ पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए एसपी ने रोहतास पुलिस, एसएसबी, बीएमपी जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन भी किया, उन्होंने कहा कि विकास के साथ आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है, जिससे बरकरार रखने के लिए पूरी टीम के साथ ही वो रोहतास और नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी के विभिन्न गांव में पहुंचे।
आपको बता दे कि अनुमंडल रोहतास, नौहट्टा प्रखंड लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा है, लेकिन पिछले एक दशक से नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आई है, कैमूर पहाड़ी पर बना रोहतासगढ़ किला कभी नक्सली गतिविधियों का केंद्र था, नक्सली किले पर लाल झंडा फहराते थे, लेकिन सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतर नतीजा देखने को मिला।
एसपी ने बताया कि आम जन से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया, जिससे लोगों में अपनी सुरक्षा की भावना बढ़ी है, दुर्गम पहाड़ी इलाकों में लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास की भावना और प्रबल हो इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है, जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार औऱ बीएमपी के पुलिस अधिकारियों ने पूरे दल के साथ कैमूर पहाड़ी के जंगलों में एरिया डोमिनेशन की।