Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने बिहार में स्वर्ण भंडार को लेकर बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था जिसका जवाब देते हुए खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि बिहार में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण अयस्क भंडार है, बिहार में देश के स्वर्ण भंडार का 44 फ़ीसदी हैं, यह पूरा स्वर्ण भंडार जमुई सोनो क्षेत्र में है, स्वर्ण भंडार के मामले बिहार के बाद कर्नाटक, राजस्थान का नंबर आता है हालांकि यह बात अलग है कि 15 साल से बिहार में खनन कार्य बंद है।
- सिंहेश्वर स्थित एक निजी स्कूल में 8 वर्षीय छात्र की हुई मौत, स्कूल संचालक फरार
- घर में घुसकर मुखिया पति ने महिला को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस
15 साल पहले जब बिहार में स्वर्ण भंडार को लेकर खनन कार्य प्रारंभ हुआ था तो शुरुआती सर्वेक्षण में अयस्क में स्वर्ण धातु की बहुत ही कमी पाई गई थी ऐसे में खनन कार्य बहुत ही खर्चीला था और यह काफी महंगा सौदा साबित हो रहा था, इसलिए खनन रोक दिया गया था हालांकि अब माना जा रहा है, कि पहले की अपेक्षा बेहतर खनन तकनीकी के कारण स्वर्ण अयस्क खनन सस्ता पड़ सकता है।
- 12 घंटे के अंदर पुलिस ने चापकल मिस्त्री के हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपित गिरफ्तार
- मुसियां गांव के कुएं में गिरने से 11 वर्षीय किशोर की हुई मौत
केंद्रीय मंत्री के अनुसार बिहार में स्वर्ण भंडार के इन संसाधनों को संयुक्त राष्ट्र फ्रेम वर्गीकरण कोड-333 यानी 21.6 टन धातुयुक्त 128.88 मिलियन टन और कोड 334 यानी 16 धातुयुक्त 94 मिलियन टन के तहत श्रेणीबद्ध किया गया है, पिछले 5 वर्षों में जीएसआई ने पश्चिमी चंपारण और गया में भी सर्वे किया है हालांकि यहां उनकी औसत सांद्रता कम है देश में 1 अप्रैल 2015 तक 501.83 मिलियन टन संसाधन होने का अनुमान बताया गया है, इसमें 654.74 टन स्वर्ण धातु है।
- सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा एक परीक्षार्थी समेत 3 गिरफ्तार
- कमरे से मिशन थानाध्यक्ष की मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस
देश में कुल स्वर्ण अयस्क का 44 फ़ीसदी भंडार बिहार में होने का अनुमान है इसके बाद राजस्थान में 25 फ़ीसदी कर्नाटक में 21 फ़ीसदी पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 3 फ़ीसदी जबकि झारखंड में यह आंकड़ा 2 फ़ीसदी है, हाल में ही नीति आयोग ने मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स जारी की थी, जिसके अनुसार बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य के रूप में सामने आए हैं, बिहार में इस तरह से भंडार होने की जानकारी मिलना स्थानीय लोगों में भी खनन शुरू होने की आस जगी है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद