Home बिहार केंद्र सरकार के खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने माना बिहार में है...

केंद्र सरकार के खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने माना बिहार में है देश का सबसे बड़ा स्वर्ण अयस्क भंडार

स्वर्ण अयस्क भंडार

Bihar: नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है लेकिन लेकिन बुधवार को केंद्र सरकार के खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि बिहार में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण अयस्क भंडार है बिहार में 37.6 टन धातु युक्त अयस्क सहित 223 मिलीयन टन स्वर्ण धातु उपलब्ध है यह देश के स्वर्ण भंडार का 44 फ़ीसदी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्वर्ण अयस्क भंडार
स्वर्ण अयस्क भंडार

दरअसल बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने बिहार में स्वर्ण भंडार को लेकर बुधवार को लोकसभा में सवाल किया था जिसका जवाब देते हुए खनन मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि बिहार में देश का सबसे बड़ा स्वर्ण अयस्क भंडार है, बिहार में देश के स्वर्ण भंडार का 44 फ़ीसदी हैं, यह पूरा स्वर्ण भंडार जमुई सोनो क्षेत्र में है, स्वर्ण भंडार के मामले बिहार के बाद कर्नाटक, राजस्थान का नंबर आता है हालांकि यह बात अलग है कि 15 साल से बिहार में खनन कार्य बंद है।

15 साल पहले जब बिहार में स्वर्ण भंडार को लेकर खनन कार्य प्रारंभ हुआ था तो शुरुआती सर्वेक्षण में अयस्क में स्वर्ण धातु की बहुत ही कमी पाई गई थी ऐसे में खनन कार्य बहुत ही खर्चीला था और यह काफी महंगा सौदा साबित हो रहा था, इसलिए खनन रोक दिया गया था हालांकि अब माना जा रहा है, कि पहले की अपेक्षा बेहतर खनन तकनीकी के कारण स्वर्ण अयस्क खनन सस्ता पड़ सकता है।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार बिहार में स्वर्ण भंडार के इन संसाधनों को संयुक्त राष्ट्र फ्रेम वर्गीकरण कोड-333 यानी 21.6 टन धातुयुक्त 128.88 मिलियन टन और कोड 334 यानी 16 धातुयुक्त 94 मिलियन टन के तहत श्रेणीबद्ध किया गया है, पिछले 5 वर्षों में जीएसआई ने पश्चिमी चंपारण और गया में भी सर्वे किया है हालांकि यहां उनकी औसत सांद्रता कम है देश में 1 अप्रैल 2015 तक 501.83 मिलियन टन संसाधन होने का अनुमान बताया गया है, इसमें 654.74 टन स्वर्ण धातु है।

देश में कुल स्वर्ण अयस्क का 44 फ़ीसदी भंडार बिहार में होने का अनुमान है इसके बाद राजस्थान में 25 फ़ीसदी कर्नाटक में 21 फ़ीसदी पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 3 फ़ीसदी जबकि झारखंड में यह आंकड़ा 2 फ़ीसदी है, हाल में ही नीति आयोग ने मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स जारी की थी, जिसके अनुसार बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य के रूप में सामने आए हैं, बिहार में इस तरह से भंडार होने की जानकारी मिलना स्थानीय लोगों में भी खनन शुरू होने की आस जगी है।

 

Exit mobile version