Home कुदरा कुदरा में सुबह टहलने निकले कांग्रेस नेता का सड़क पर मिला शव,...

कुदरा में सुबह टहलने निकले कांग्रेस नेता का सड़क पर मिला शव, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य चंद्रमा सिंह यादव की बुधवार की सुबह कुदरा थाना क्षेत्र के डंगरी गांव के समीप एनएच-30 पर उनका शव बरामद किया गया उनके माथे पर गहरे जख्म के निशान थे जिनसे निकला खून सड़क पर बहा हुआ था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार वह हर रोज की तरह भोर में टहलने निकले हुए थे इस दौरान उनके साथ एक दर्दनाक घटना हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया जिससे सड़क पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई लोगों का कहना था कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता की माथे पर धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर मामले को दुर्घटना का रूप देने की साजिश की गई है।

आक्रोशित लोग घटनास्थल पर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे शव उठाने नहीं दे रहे थे इस दौरान करीब 5 घंटे से अधिक तक हाईवे जाम रहा इस दौरान वाहनों का आवागमन बाधित रहा घटनास्थल पहुंचे मोहनिया के एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद, एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

एसडीएम व एसडीपीओ ने कहा कि मामले की एफआईआर कर विधिसम्मत तरीके से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, घटनास्थल पर थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे थे इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दिवंगत कांग्रेस नेता के स्वजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा उसके आलोक में जांच व कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version