Home कुदरा सकरी बांध के पास पानी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की...

सकरी बांध के पास पानी में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

Child dies due to drowning in water near Sakri Dam

कुदरा थाना
कुदरा थाना

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरी के समीप स्थित दुर्गावती नदी के बांध के पास शनिवार को पानी में डूबने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान ग्राम सकरी के निवासी महंगू साह के पौत्र और अयोध्या साह का पुत्र के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

An eight-year-old child died after drowning in water on Saturday near the Durgavati river dam located near village Sakri under Kudra police station area of Kaimur district. The deceased child has been identified as the grandson of Mahungu Sah, a resident of village Sakri and the son of Ayodhya Sah.

बताया जा रहा है कि वह नहाने के क्रम में पानी में डूब गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है, ग्रामीण सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बालक अपनी दादी के साथ बांध के पास नदी में नहाने के लिए गया था, नदी में नहाने के दौरान बालक पानी में जब डूबा तब आसपास मौजूद लोगों को पता नहीं चला।

It is being told that he drowned in water while taking a bath, the body has been sent to Bhabua for post-mortem, according to information received from rural sources, the child had gone with his grandmother to take a bath in the river near the dam, When the boy drowned in the water while taking a bath in the river, the people present around did not know.

बाद में लोगों को बालक के पानी में डूबने की बात पता चली तो उसे पानी से निकालकर कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Later, when people came to know that the boy was drowning in water, he was taken out of the water and brought to the Community Health Center in Kudra where he was declared brought dead. Due to this sudden incident, the family is in a bad condition by crying.

Exit mobile version