Home जमुई एटीएम से पैसा निकालने गया युवक हुआ गायब मां ने अपहरण की...

एटीएम से पैसा निकालने गया युवक हुआ गायब मां ने अपहरण की आशंका जताकर थाने में लगाई गुहार

Bihar: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़ाइच गांव में बीते शनिवार को एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है, युवक को उस समय अगवा किया गया जब एटीएम से पैसा निकालने के लिए खैरा बाजार गया था, घटना के बाद अब अपहृत युवक की मां ने खैरा थाने में आवेदन देकर पुत्र के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दिए गए आवेदन में अपहृत युवक की मां ने बताया है कि शनिवार कि सुबह 10 बजे संतोष को उसके चाचा छोटे सिंह एटीएम से पैसा निकालें खैरा बाजार भेजे थे लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटा संतोष के मोबाइल पर फोन किया गया तो फोन भी नहीं उठाया, कुछ देर बाद उसने मैसेज किया कि पुलिस लिखी चार पहिया वाहन पर सवार पांच की संख्या में लोगों ने उसे अगवा कर लिया है और उसके पास एटीएम और पैसा भी ले लिया है, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

रविवार की सुबह संतोष ने बताया कि अगवा करने वाले लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर रखा है, अपहृत युवक के चाचा छूट सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी पंचायत चुनाव में वह निर्वाचित मुखिया के पक्ष में प्रचार प्रसार किया था, उस वक्त एक प्रत्याशी के समर्थकों ने हमको बुला कर कहा था कि तुम्हारा भतीजा अच्छा नहीं कर रहा है, उसे समझा दो नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा, वही आज से 20 साल पूर्व संतोष के पिता की भी हत्या कर दी गई थी।

युवक अगवा होने के बाद से स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से सकते में है मां सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, सभी उसकी सकुशल घर लौटने की दुआ कर रहे हैं वही इस संबंध में जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि युवक के लापता होने की जानकारी मिली है पुलिस अनुसंधान कर रही है।

Exit mobile version