Home बिहार उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जल्द ही जदयू टूटेगा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जल्द ही जदयू टूटेगा

ns news

Bihar: राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को पटना स्थित अपने आवास पर कहा कि जनता दल यूनाइटेड में बड़ी टूट होने वाली है जल्द ही जदयू टूटेगा, जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है बहुत जल्द इसकी तस्वीर दिख जाएगी इंतजार कीजिए, वही उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर अपने कमरे से हटा दी है तस्वीर हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों के बीच कोई कंफ्यूजन ना हो इसलिए तस्वीर हटाई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे देश में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है नीतीश कुमार हारी भी बाजी लगा रहे है मुलाकात काफी अच्छे माहौल में हुई है एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग अटकले लगाते रहे लेकिन पार्टी के अंदर कोई ऐसा फैसला नहीं लिया गया है, जाति जनगणना और उन्होंने कहा कि इसका फायदा अकेले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं होगा हमने भी जाति जनगणना की आवाज उठाई थी सभी पार्टियों ने तय किया था इसके बाद ही मुख्यमंत्री करा रहे हैं।

वही जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा भाजपा की कठपुतली हैं भाजपा की ओर से तैयार स्क्रिप्ट पर ही उन्होंने कुछ महीने पहले प्रदेश में राजनीतिक ड्रामे को अंजाम दिया था निजी फायदे के लिए वो पूरे समाज को भ्रमित करने में लगे हुए हैं भाजपा से मिलकर कुशवाहा ने अपने राजनीतिक ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम किया है इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

Exit mobile version